शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

बेरोजगारो से नौकरी देने के नाम पर ठगी, पीड़ितो ने वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की

अंबेडकर नगर| बेरोजगारो से नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश मे आया है।बेरोजगारो ने टांडा कोतवाली मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । कुमकुम पत्नी मनजीत ,निधि पुत्री राम सिंगार, गरिमा पुत्री राम चरण, नेहा चौहान ,रवि प्रजापति तथा साधना चौहान ने टांडा कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि टांडा नगर क्षेत्र के कैरियर काउंसलिंग व एपीएल फर्म के नाम पर कंप्यूटर कोचिंग कराने व नौकरी देने के नाम पर हमारा एडमिशन किया गया थाl



एडमिशन के नाम पर 15 से 20 हजार रूपया प्रति व्यक्ति से मालिक द्वारा वसूला गया एडमिशन होने के बाद ना हमारा ट्रेनिंग कराई गई तथा न ही किसी महीने की सैलरी दी गई हम लोगों के साथ बैठकर कंप्यूट्रेनिंग के नाम पर फ्राड किया गयाlजब हम लो अपना पैसा वापस मांगने लगे तो 3 महीने से आजकल -आजकल करके दौड़ाया जा रहा है हम लोग बेहद गरीब परिवार के है मजदूरी करके एडमीशन का फीस दिये है पीड़ितो ने वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। टांडा कोतवाल संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कार्रवाई की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें