बाँदा| बबेरू कोतवाली क्षेत्र के देवरथा गांव के रहने वाले एक 13 वर्षीय बच्चा 4 दिन पहले घर से शाम को लापता हो गया था। जिसमें परिजनों ने बबेरू कोतवाली पर तहरीर दिया था। उसके बाद कल संदीप पाल बच्चे का शव चित्रकूट जनपद के सीतापुर के जंगलों पर शव फांसी पर लटकता हुआ मिला था। जिसमें पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
उस बच्चे की शिनाख्त देवरथा गांव के रहने वाले 13 वर्षीय लापता युवक संदीप पाल के नाम से हुई थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था, वही पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन शव को गांव ले आए और आज सुबह 7:00 बजे बाँदा बबेरु देवरथा मोड़ के पास परिजन व ग्रामीण सड़कों पर जाम लगा दिया।
वही हत्या का खुलासा करने की मांग करने लगे।वहीं यह भी माँग भी हुई कि मृतक बच्चे के परिजनों को एक शस्त्र लाइसेंस भी बनाया जाए। इसी मांग को लेकर ग्रामीण जाम पर डटे रहे। वही सूचना मिलते ही पूरे सर्किल का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया लेकिन परिजन जाम लगाए रहे जब जिले से आये अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान व सौरभ शुक्ला उपजिलाधिकारी बबेरु पहुँचे और समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया तब जाकर खुला जाम
इस बीच अपर पुलिस अधिक्षक महेन्द्र प्रताप चौहान , उपजिलाधिकारी शौरभ शुक्ल बबेरु, पुलिस क्षेत्राधिकारी आनन्द कुमार पाण्डेय बबेरु, कोतवाली प्रभारी बबेरु जय श्याम शुक्ल , विधायक बबेरु चन्द्रपाल कुशवाहा व विशम्भर सिंह यादव पूर्व विधायक बबेरु सर्किल का पुलिस फोर्स रहा तैनात।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें