झांसी| जिला में एक बार फिर योगी सरकार के आदेशों की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड के झांसी जिले के सबसे पिछड़े तहसील गरौठा के अंतर्गत आने वाले डिपकई निमगहना मोजे में अन्ना जानवरों से किसान एक बार फिर से परेशान है|
अन्ना जानवरों से फसलों के बचाव के लिए किसान दिन-रात खेतों पर जाकर रखवाली कर रहे हैं फिर भी किसानों की फसलें आए दिन अन्ना जानवर चट कर जाते हैं जिससे किसानों को भरी नुकसान उठाना पढ़ रहा है लेकिन आलाधिकारी है कि कई शिकायतों के बाद भी सुध लेने को तैयार नहीं है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें