शनिवार, 7 नवंबर 2020

अग्रवाल ज्वेलर्स से लाखों के आभूषण व नकदी समेट ले गए चोर, नगर में बढ़ रही भीषण चोरियों से व्यापारी भयभीत

जौनपुर। शहर के व्यस्ततम ओलंदगंज जेसीज चौराहा रोड स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स से शुक्रवार की रात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी पार कर दिया। 
   चोरी का पता शनिवार की सुबह फर्म खुलने पर चला। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर बगल के दुकानदार की छत पर चढ़कर वहां रखी सीढ़ी के सहारे अग्रवाल ज्वेलर्स की छत पर उतरे। सीढ़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर फर्म में पहुंचे।
   कैशबाक्स खोलकर नकदी व  करीब पांच लाख रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी थी। सुराग की तलाश में खोजी कुत्ता मौके पर बुलाया जा रहा है। नगर में लगातार बढ़ रही भीषण चोरियों से व्यवसाइयों में भय व्याप्त है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें