मंगलवार, 3 नवंबर 2020

आग की लपटों में आने से भैस झुलसी

मछलीशहर, जौनपर| पवारा थाना अंतर्गत  रज्जुपुर  गांव में शनिवार के रात करीब 11 बजे हिमानी देवी ने अपने भैंस के पास मच्छर व डंक  भगाने के लिए  धुआँ जलाकर सोने चली गयी तो वहाँ पर रखी लकड़ी में किसी तरह आग पकड़ लिया।



मध्य रात्रि में लकड़ी तेज गति से जलने लगी तो पड़ोसी आग की लपटों की आवाज सुनकर नींद खुली तो अपने बिस्तर से उठ कर बाहर आकर जोर जोर से चिल्लाने लगे आग लगने की खबर सुनते ही गाँव के लोग और हिमानी देवी आकर भैस को बचाने की जुगत में लग गए।
ग्रामीणों द्वारा बाल्टी में पानी भरकर आग को बुझाया गया  तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा भैंस को आग से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक भैंस आधी जल चुकी थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें