शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

महराजगंज के निचलौल के हरगांव में कोटा चयन को लेकर फिर हुई तीखी झड़प, मौके पर पहुंची पुलिस

यूपी में महराजगंज के निचलौल में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर आज हरगांव में झड़प हो गया झड़प की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे तत्काल मय फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस कोटा चयन स्थल पर पहुंची और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया, वही उक्त बिगड़े माहौल के अंदर ही चुनाव संपन्न कराया गया है सूत्रों से पता चला है कि झड़प के दौरान हुए चुनाव में आम लोगों की संख्या कम हो गई थी लोग विवाद के भय से मौके से निकल गए हैं जिसे भविष्य में रद कर नया चुनाव कराया जा सकता है।



यहाँ बता दें की बीते वृहस्पतिवार को बलिया में कोटे की दुकान के चयन को लेकर सडीएम व सीओ के सामने ही फायरिंग हो गया था जिसमे एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी जिसमें एसडीएम सहित सीओ व अन्य तमाम पुलिस कर्मियों पर मुख्यमंत्री ने कार्यवाही करते हुए सस्पेंड कर दिया था|



उसी के मद्देनजर आज महराजगंज में कोटे के चयन में हुए झड़प पर पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और मय फोर्स गांव में पहुंच स्थिति पर कब्जा जमा माहौल को शांत कराया है तथा हंगामा करने वाले पांच लोगों को भी हिरासत में ले लिया है पुलिस किसी भी प्रकार की ढिलाई देने के मूड नही है पुलिस ने पांचों लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई है




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें