गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

करोना महामारी से बचाव के लिए पुलिस ने माल रोड पर आयोजित किया जन जागरूकता कार्यक्रम

कानपुर| कानपुर के मालरोड चौराहे पर हरबंस मोहाल पुलिस द्वारा एसपी पूर्वी के निर्देशन पर जन जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे लोगों को बताया गया कि किस तरह कोरोना महामारी ने सब कुछ उथल-पुथल कर दिया है और अभी तक कोरोना की दवाई भी नहीं बनाई जा सकी है तो हमे कोरोना से बचने के लिए उचित दूरी तथा मास्क का उपयोग आवश्यक है|



वंही कैम्प में एसपी पूर्वी राज कुमार अग्रवाल, थाना प्रभारी हरबंश मोहाल सत्यदेव शर्मा, चौकी प्रभारी जुगुल किशोर पाल तथा हमराही सुशील व सोमेंद्र ने माल रोड चौराहे पर जन जागरूकता कैम्प लगाया जिसमे जो लोग बिना मास्क के रोड पर दिखे उनको मास्क बाटे गए साथ ही साथ समझाया भी गया कि अभी कोरोना का खात्मा नही हुआ है तो माक्स का उपयोग जरूर करे और शोशल डिस्टेंसिंग बना के रखे।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें