शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

झाँसी पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा लुटेरों का गिरोह, तीन लुटेरे गिरफ्तार

झांसी। पिछले दिनों झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गयी जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहीं मौके से पुलिस को तमंचे, कारतूस और बाइकें बरामद हुईं हैं।



यहाँ बताते चलें लगभग एक माह पहले झांसी बरुआसागर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मसाला व्यापारी से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था, घटना के बाद से ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बदमाशों की तलाश शुरु कर दी, वंही मुखबिर की सटीक सूचना पर झांसी की बरुआसागर थाना पुलिस और स्वॉट टीम संयुक्त रुप से अंजनी माता मंदिर के पास पहुंची,



जहां पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए फायरिंग की, जिसमे फायरिंग करते हुए पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। हालांकि इस दौरान तीनों बदमाशा घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से तमंचे, कारतूस और बाइकें बरामद की है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें