गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

झाँसी पुलिस की बड़ी कामयाबी, धरा गया चेन स्नेचर, लूट के जेवर और असलहे हुए बरामद

झांसी। लगभग ढाई साल से पुलिस को हलाकान करने वाला शातिर चैन स्नैचर आखिर सलाखों के पीछे पहुंच ही गया। झांसी की नवाबाद थाना पुलिस ने पकड़े चैन स्नैचर के पास से लूटे गये जेवरात और असलहा बरामद किये। पकड़ा गया बदमाश अकेले ही घटना को अंजाम देता था।



झांसी के नवाबाद, सीपरी बाजार, कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों से हो रही चैन स्नैचिंग की घटनायें पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी। एसएसपी झांसी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान इन घटनाओं को रोकने के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम ने ऐसे बदमाशों की खोजबीन की और सफलता हासिल कर ली।



इस सफलता की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि नवाबाद थाना पुलिस जब ऐसे चैन स्नैचरों की तलाश में जुटी थी। तभी आज उन्हें सूचना मिली कि मऊरानीपुर तिराहे पर एक संदिग्ध युवक है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां से पुलिस ने उक्त युवक को स्कूटी समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गये युवक के पास से 4 मंगलसूत्र, एक 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, एक स्कूटी बरामद हुई है। पूछतांछ में पता चला कि उक्त युवक शातिर चैन स्नैचर है। युवक को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में उसने अपना नाम आशाराम निवासी हंसारी प्रेमनगर बताया।



पुलिस अधीक्षक नगर के अनुसार पकड़े गये बदमाश ने बताया कि वह अकेले स्कूटी से निकलता है। इसके बाद मंदिर से आने वाली महिलायें या फिर घरों के बाहर साफ-सफाई करने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। वह लगभग ढाई साल से इस प्रकार के आपराधों को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें