गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

गोंडा में सामुदायिक शौचालय बनवाने के लिए खड़ी गन्ने की फसल प्रशासन ने जबरन कटवा डाली

गोंडा| इटियाथोक थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे मुसद्दी के विलेन पुरवा प्राथमिक विद्यालय के बगल लगी गन्ने की फसल प्रशासन ने जबरन कटवा दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे मुसद्दी ग्राम पंचायत के विलेन पुरवा प्राथमिक विद्यालय के बगल पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय केंद्र बनवाने के लिए चिन्हित जमीन के लिए गन्ने की खड़ी फसल को कटवा दिया गया इस बारे में पीड़ित राजेश कुमार सिंह पुत्र इंद्र बक्स सिंह ने बताया कि ढाई बीघा जमीन में गन्ने की फसल लगी हुई थी जिसमें से महज 10 विस्वा जमीन ग्रामसभा की थी प्रशासन के द्वारा जबरन उनकी डेढ बीघे फसल  कटवा दिया गया



इससे पूर्व उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर मील चलने तक फसल को ना काटने लिए अनुरोध किया था लेकिन प्रशासन के द्वारा उस अनुरोध को ना मानते हुए बिना किसी पूर्व सूचना के जबरन उनकी खड़ी फसल को कटवा दिया गया ऐसे में इस तरह से खड़ी फसल के नुकसान से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है वही इतना सब होने के बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा उसे जबरन मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है ऐसे में पूरा परिवार काफी हैरान व परेशान है इस बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रक्षा राम राजभर ने बताया प्रशासन के द्वारा लगातार पंचायत भवन में सामुदायिक शौचालय केंद्र बनवाने का दबाव बनाया जा रहा था प्रशासन के द्वारा ग्राम सभा की जमीन चिन्हित करने के लिए नायब तहसीलदार कानूनगो हल्का लेखपाल व  पुलिस प्रशासन  के नेतृत्व में गन्ने की खड़ी फसल को कटवाया गया



यहां प्रशासन के कार्यवाही पर एक सवाल उठता है कि बिना पूर्व नोटिस के इस तरह की कार्यवाही करना कहां तक जायज है वही जब ग्राम सभा की 10 विश्वा की जमीन थी तो पीड़ित के डेढ़ बीघे गन्ने खड़ी फसल को क्यों कटवाया गया और प्रशासन के द्वारा पीड़ित व उसके परिवार को धमकी व गाली गलौज क्यों दी गई ऐसे कई प्रश्न है प्रशासन को कटघरे में खड़ा करता है पीड़ित परिवार प्रशासन के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक न रेंगी और प्रशासन पीड़ित किसान के जमा पूंजी गन्ने की खड़ी फसल को कटवाता रहा जहां एक तरफ पीड़ित परिवार के लिए गन्ने की फसल से ही उसके भविष्य का निर्माण होना था प्रशासन के इस तरह कार्यवाही से पीड़ित परिवार सदमे में है आज उसे न्याय देने के लिए कहां जाए किससे अपनी फरियाद करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें