शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

धूमधाम से जिले भर में मनाई गई लौह पुरष सरदार पटेल की जयंती

बाँदा| भारत रत्‍‌न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई। व्यक्तित्व व कृतित्व पर लोगों ने प्रकाश डालते हुए उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया।



आज पटेल सेवा संस्थान  में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित  मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने तमाम रियासतों को एकसूत्र में बांधने का काम किया। इसमें कई प्रकार की परेशानियां आई लेकिन उनकी परवाह किए बिना उन्होंने इस कार्य को अंजाम दिया तभी से उन्हें लौहपुरुष कहा जाने लगा। पटेल सेवा संस्थान व अन्य पार्टियो से आये हुए सभी  लोगों ने कहा कि  सरदार पटेल कई रियासतों के एकीकरण के लिए देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में सदा अंकित रहेंगे।



उन्होंने कहा कि सभी को लौहपुरुष के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता  है। सरदार पटेल वास्तव में अखंड भारत के निर्माता थे। इस मौके पर  अयोध्या सिंह पटेल (राज्यमंत्री) ,कृष्णेन्द्र पटेल, विदद्याभूषन पटेल,अरुण कुमार पटेल (विधानसभा अध्यक्ष बबेरू), पी.सी पटेल जनसेवक , सुधीर कुमार पटेल ,  देवेंद्र पटेल पंकज, सुरेंद्र पटेल , गोविंद नारायण  धीरेंद्र सिंह पटेल, शिवपूजन ,राममिनल, शिवदयाल, रविकरण सिंह, आर पी सिंह, वीरेंद्र , विजयराम, रामकरण साहू, राजकुमार राजन, अभिषेक पटेल, रामनरेश सिंह, हीरालाल, द्वारिका पटेल, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें