बाँदा| अपना दल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल जी ने डॉ सोनेलाल पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस पर झांसी के इलाइट चौराहे से प्रारंभ कर लखनऊ तक की कमेरा चेतना पद यात्रा करते हुए करते हुए आज दिनांक 30 अक्टूबर 2020 दिन शुक्रवार को बांदा पहुंची।
यात्रा में अध्यक्ष जी ने कहा कि मैं कमेरा समाज की बेटी अपने समाज को इस लूट और षड्यंत्र के विरुद्ध जगाने निकली हू और वहीं पर बताया कि कमेरा समाज के लोगों का शोषण किया जा रहा, सामाजिक रूप से भी उन पर भेदभाव का शिकार बनाया जा रहा हैं। वहीं पर यह यात्रा बांदा से बबेरू मार्ग पर बांदा से पैदल चलकर जन समस्याओं, किसानों की समस्याओं व बेरोजगारों की समस्याओं को भी सुनते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ बबेरू विधानसभा के लिए निकली हैं साथ ही ग्रामीण किसानों की मुख्य समस्या व सड़कों पर घूमते व किसानों की फसल को नष्ट करते दिखे अन्ना मवेशियो को देख चिंतित भी दिखी।
इस पद यात्रा के दौरान राकेश पटेल जिलाध्यक्ष, सुरेश पटेल जिलाध्यक्ष किसानमंच, बाबू सिंह कुशवाहा अध्यक्ष जन अधिकार मंच, मनीष पटेल युवा मंच जिलाध्यक्ष के साथ सैकड़ों पार्टी समर्थक व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें