बाँदा| कनेक्शन धारकों के नाम देशराज, राजबहादुर, शिवाकांत, बिदकेश, शिवकरन,ओमप्रकाश, भूपत,राधेश्याम, अमर, काशीप्रसाद ,नरेंद्र अनिल, हेमराज, रामकिशोर, ननकीवा, कुलदीप, ये सभी लोग पानी के कनेक्शन धारक हैं।
बता दे कि मामला ग्राम सभा अंडौली का है जो पिछले तीन सालों से बंद पड़ी है पेय जल की सप्लाई कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा तहसील दिवस में इसकी शिकायत की गई गांव के लोगों के द्वारा पर कुछ नही हुआ लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई आपरेटर चंद्रजीत का कहना है कि टयूब बेल नंबर 1 पिछले तीन सालों से खराब पड़ा है जो आज तक नही बना जिससे गांव में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें