शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

अवैध शराब की सूचना पर छापा मारने गयी पुलिस टीम पर हुआ हमला

बरेली| अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव चुरहा नवदिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कच्ची शराब बनाने की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया साथ ही पुलिस को फंसाने के लिए महिला ने अपनी ही झोपड़ी में आग लगा दी।



वही पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जसवीर उसकी पत्नी दो अज्ञात के चार खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को जसवीर नाम के शख्स के द्वारा शराब बनाने और बेचने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने जब उसके घर दबिश दी तो आरोपी जसवीर को पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।



जब पुलिस उसे अपने साथ ले जाने लगी तभी जसवीर की पत्नी ने हंगामा काट दिया और पुलिस को फंसाने के मकसद से अपनी ही झोपड़ी में आग लगा दी ताकि पुलिस पर दबाव बनाया जा सके। फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें