इटियाथोक, गोंडा। त्योहारों के मद्देनजर इटियाथोक कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को शासन व प्रशासन की गाइड लाइन से अवगत कराते हुए बताया कि जिलाधिकारी गोंडा के द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है इसलिए 4 से अधिक व्यक्ति बेवजह इधर-उधर नहीं घूमेंगे और न ही इकट्ठा होंगे। वही आगामी होने वाले त्योहारों दुर्गा पूजा , लक्ष्मी गणेश, दशहरा चेहल्लुम में ना तो मूर्ति रखी जाएगी और ना ही ताजिया रखी जाएगी। कोरोना महामारी के मद्देनजर भीड़ भाड़ इकट्ठा करना व त्योहारों का कोई भी कार्यक्रम नहीं किया जाएगा यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा जाएगा व जुर्माना वसूला जाएगा। कोई भी कार्यक्रम करने से पूर्व उपजिलाधिकारी सदर से अनुमति लेना आवश्यक है।
इस बैठक में क्षेत्र के प्रधान गण सम्मानित व्यक्ति उपस्थित हुए उपस्थित लोगों ने त्योहारों के संबंधित कई प्रश्न पूछे जिनका साफ शब्दों में प्रभारी निरीक्षक ने जवाब देते हुए कहा कि शासन का जैसा दिशा निर्देश बताया जा रहा है सभी लोग उसका पालन करें और अपने आसपास लोगों को पालन करने के लिए प्रेरित करें सोशल मीडिया पर अनावश्यक भ्रामक सूचनाएं डालने वालों पर भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी यदि भविष्य में शासन के द्वारा त्योहारों में छूट देने की कोई भी जानकारी आती है तो उसकी जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी।
इस अवसर पर नरेंद्र दुबे प्रधान ,पप्पू प्रधान शत्रुघ्न द्विवेदी, सिरताज अहमद, अरुण कुमार वर्मा, रमेश कुमार पांडे, हदीस उल्लाह प्रधान, नानबाबू प्रधान पृथ्वी राज सोनकर, राजेंद्र प्रसाद पांडे ,रघुनंदन प्रसाद तिवारी, मनोज पांडे, अनिल कुमार मिश्र प्रधान प्रतिनिधि भवनिया पुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें