रविवार, 20 सितंबर 2020

युवक पर घर में घुसकर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा दलित युवक

यूपी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अपराधी अब बेख़ौफ़ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे है और पुलिस उन्हें रोकने के बजाये उन्हें छिपाने का काम कर रही है ऐसा ही एक मामला सामने आया है गोंडा के इटियाथोक से जहाँ ग्राम पंचायत पूरे सबसुख तेलियन पुरवा में एक दलित युवक राम कुमार और उसके परिवार पर बीती 2 जुलाई को दिन दहाड़े भगुरहा जमुनिया बाग के कुछ दबंगों ने  जानलेवा हमला कर दिया बीच बचाव में गांव के कुछ ग्रामीण भी घायल हो गए लेकिन भीड़ बढ़ती देख  दबंग वहां से फरार हो गए



वंही पीड़ितों ने घटना कि सूचना पुलिस को दी, लेकिन युवक का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज करना तो दूर उल्टा उसपर ही मुकदमा लिखने कि धमकी देकर उससे हजारों रुपये ऐंठ लिए, युवक व उसका परिवार अब न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है| वंही अगर ग्रामीणों कि माने तो युवक कि पत्नी बिना बताए ही घर से गायब हो गई थी जब युवक गुमशुदगी कि सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने कार्यवाही कि बात कहकर तर्क दिया जिसके बाद दबंग ससुराल पक्ष दलबल के साथ आकर इस घटना को अंजाम दिया और लगातार जान से मारने कि धमकी भी दे रहे है|



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें