शनिवार, 5 सितंबर 2020

टीम यूथ विलर्स ने राजीव गांधी पार्क में किया वृक्षारोपण

उत्तर प्रदेश के कानपुर में टीम यूथ विलर्स व देवेंद्र सिंह भंडारी के (DSB) ग्रुप ने साथ मिलकर पर्यावरण के संरक्षण में (ट्री प्लांटेशन ड्राइव) वृक्षारोपड़ कार्यक्रम को सम्पन्न कराया|



DSB ग्रुप दिल्ली में होने वाले सामाजिक कार्यो में सदैव सक्रिय रहता है, वर्तमान में इस ग्रुप ने तिहाड़ जेल में एक स्थान का संरक्षण फ़ूड फारेस्ट के रूप में विकसित हेतु संग्रहित की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रकृति का बचाव एवं समाज के लोगो को पर्यवारण के प्रति जागरूक कराना भी है।



पिछले समय की तुलना में वर्तमान की हवा काफी सन्तुलित व शुद्ध है इसलिए यह सबसे अच्छा समय है जब हम प्रकृति में योगदान देकर उसे बढ़वा दे सकते है, डीएसबी ग्रुप के द्वारा तिहाड़ जेल परिसर में वृक्षा रोपड़ किया गया एवं टीम यूथ विलर्स के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम राजीव गांधी पार्क, करपात्री नगर में किया गया जिसमे कुछ सीमित सदस्यो अमन, प्रशस्त, सुभांसु, तरूवर व टीम के संथापक उत्कर्ष मौजूद रहे|


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें