मंगलवार, 22 सितंबर 2020

श्रावस्ती के गिलौला में हुई लाखों की चोरी, घटना को अंजाम दे चोर हुए फरार

श्रावस्ती के गिलौला में बीती रात सोमवार सुबह चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए एक घर से करीब 5 लाख रुपए के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया, देर रात चोर ने दोनों मकान के ताले को तोड़कर बॉक्स बैग सूटकेस उठा ले गए और गांव के बाहर सारे जेवर को निकालकर बाकी शेष कपड़े मौके पर छोड़कर फरार हो गए|



मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मदन चौहान ने बताया कि मेरा बड़ा लड़का वह बहू अपने ससुराल गया हुआ था और छोटा लड़का ओम प्रकाश व उसकी पत्नी अनीता मां शिवरानी और बहन विद्यावती घर  आंगन व छत पर सोई हुई थी, जब सुबह आंख खुली तो छत से नीचे उतरकर अपने कमरे में जाने लगी तो देखा कि दोनों कमरे के ताले टूटे हुए हैं और ना बॉक्स दिखा और ना अटैची सूटकेस और बैग सारा सामान इधर-उधर तितर-बितर पढ़ा हुआ था या देखकर अनीता व विद्यावती देखकर काफी भयभीत हो गई उन्होंने तुरंत छत पर सोए हुए अपने पति व मोहल्ले के लोगों को घटना कि जानकारी दी, पीड़ित ने अब थाना गिलौला में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है|


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें