उत्तर प्रदेश के झांसी में कोरोना संकट में होने वाली परीक्षा को रद्द और फीस माफ कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है, जिसके चलते अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे सपा कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने आ गए और उनके बीच झड़प हो गयी, जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सपा कार्यकर्ता को जबरन पकड़ लिया और थाने ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार झांसी में किशन पाल सिंह यादव समेत कई सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पुलिस उठाकर नवाबाद थाने ले गई, प्रदर्शन करने जा रहे हैं किशन पाल सिंह का कहना है कि आज हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में सरकार परीक्षा कराकर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसे कतई बर्दास्त नही किया जायेगा, वह सरकार से मांग करते हैं कि इस कोरोना संकट में परीक्षा न कराई जाए।
इसके अलावा सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक कोरोना के खिलाफ लगे लॉकडाउन में स्कूल बंद रहे हैं तब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकोें से फीस न वसूली जाए, क्योंकि कई अभिभावक ऐसे हैं जिनका इस कोविड-19 में रोजगार छिन चुके हैं वह अपने बच्चों की फीस भरने में असमर्थ हैं|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें