सोमवार, 7 सितंबर 2020

कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाहा हुए समाजवादी पार्टी में शामिल, प्रदेश और केंद्र सरकार पर लगाए कई आरोप

झाँसी में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर आज करारे प्रहार किए, कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाहा के पार्टी में शामिल होने के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है।



प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। जातीय उन्माद चरम पर है। गरीबों, मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ है। सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी हुई हैं। सामान्य वर्ग हो या गरीब, हर वर्ग बुरी तरह से परेशान है। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता को हटाने में सक्षम है और आने वाले विधानसभा के चुनावों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी अपनी सरकार बनाकर इस सरकार में पीड़ित तथा परेशान लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगी। इस दौरान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाहा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में रहकर उन्होंने उम्मीद लगाई थी कि मान्यवर कांशीराम के पिछड़े, कमजोर तथा दलित वर्गों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को बसपा सुप्रीमो निर्णायक लड़ाई तक ले जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और आंदोलन ने दम तोड़ दिया है। इसी कारण वह पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव सहित अन्य सपाई मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें