उत्तर प्रदेश के बाँदा में बबेरू के मर्का थाना अंतर्गत एक गांव में एक 32 वर्षीय युवक अपने खेतों की रखवाली करने के लिए गया था, तभी वहां पर 11000 वाट विद्युत लाइन की चपेट पर आ गया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सांडा गांव के रहने वाले राजधर पांडे अपने खेतों में रखवाली करने के लिए गया था, वहीं ट्यूबवेल के पास से 11000 वाट की विद्युत लाइन निकली थी जैसे ही खेतों
की तरफ राजधर गया तो, गीली मिट्टी होने के कारण पैर फिसलने पर तार को सपोर्ट के लिए पकड़ लिया, जिससे तार 11000 हजार विद्युत लाइन पर टच हो गई, और करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें