बाँदा के मर्का थाना अंतर्गत एक गांव में 20 वर्षीय युवती पंखे का प्लेक विद्युत बोल्ड पर लगा रही थी। उसी समय करेन्ट लग गया जिसे बेहोश होकर गिर पड़ी, जैसे ही परिजनों ने देखा तो अस्पताल पर भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मर्का थाना क्षेत्र के भभुवा गांव का है। जहां की रहने वाली रेखा पुत्री प्रेम चन्द्र उम्र 20 वर्ष पंखे का प्लेक विद्युत बोल्ड पर लगा रही थी, तभी नंगी विद्युत लाइन पर हाथ में टच हो गया, जिससे रेखा को करेन्ट लग गया और वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी, जैसे ही परिजनों ने देखा तो आनन-फानन बबेरू सामुदायिक स्वास्थ् पर भर्ती कराया, जहा पर डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वंही डॉ शिवपाल ने बताया कि रेखा पुत्री प्रेमचंद उम्र 20 वर्ष को कुछ लोग लेकर आए थे, परिजनों के मुताबिक युवती को करंट लगा था, हमारे द्वारा परीक्षण किया गया तो वह मृत अवस्था पर थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें