अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ, पेशेंट्स हेल्थ केयर सोसायटी व अभिभावकों ने भगवत दास घाट कानपुर में अभिभावकों द्वारा फीस माफी आंदोलन के प्रणेता राकेश मिश्रा 'निडर' के नेतृत्व में भगवतदास घाट कानपुर में अभिभावकों के साथ मां गंगा की गोद मे अर्धनग्न प्रदर्शन व तर्पण कार्य किया। महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने प्रदेश सरकार से अपील की कि कोरोना काल के प्रथम तीन महीनों अप्रैल-मई-जून की संपूर्ण फीस माफ़ी व शेष अग्रिम माह की राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की तर्ज पर ऑनलाइन शिक्षा के लिए लागत आधार पर शुल्क लेने की मांग की।
राकेश मिश्रा निडर ने कहा कि सरकार और शिक्षा माफियाओं की एकजुटता ने हम अभिभावकों के कपड़े उतरवा दिए हैं जिस कारण हम भगवत दास घाट पर अर्धनग्न प्रदर्शन करने को मजबूर हुए पिछले 6 माह में बेरोजगारी और आर्थिक तंगी ने लोगों के हौसलों को पस्त कर दिया है जिसकी वजह से वह आर्थिक रूप से व मानसिक रूप से डिप्रेशन में चले गए जिसके चलते अभी कुछ दिन पहले ही एक दंपत्ति आत्महत्या करने पर भी मजबूर हो गया, गंगा मां से अनुरोध करने के साथ-साथ दम्पत्ति स्व.राकेश व स्व. अर्चना के लिए शांति पाठ व जल तर्पण किया।
स्व. राकेश व स्व. अर्चना के बच्चों के लिए अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन,पेशेंट हेल्थ केयर सोसायटी, मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट पुनः योगी जी एवं मोदी जी से उनके बच्चों अदिति व अंश के लिए एक करोड़ का फिक्स डिपाजिट व बच्चों के एक अभिभावक के लिए सरकारी नौकरी की मांग करने के साथ-साथ फीस के लिए दबाव बनाने वाले स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, प्राइवेट स्कूल ओनर्स एसोसिएशन, जिला अधिकारी के विरुद्ध हत्या का अभियोग अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को समर्थन पत्र देने के साथ-साथ गाजियाबाद की आंदोलनकारी बहने सीमा त्यागी भारती शर्मा व सुषमा सिंह के लिए मां गंगा से शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की, मां गंगा से हम अभिभावकों ने अनुरोध किया की हमारे दिलों की बात मोदी जी एवं योगी जी तक पहुंचाए क्योंकि मोदी जी एवं योगी जी भी गंगा भक्त हैं तो हमने पंजीकृत कराए जाने की मांग करते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता, नवीन अग्रवाल, एड.शिशिर पांडे, एड.दयाल तिवारी, लव गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, रवि शुक्ला, पेशेंट्स हेल्थकेयर सोसायटी से प्रमोद यादव, अभिजीत गुप्ता, अमित शुक्ला, हरीश गुप्ता, सुजीत, दीप्ति वर्मा, अमित कौशल, विवेक दुबे, अम्मा भगवनदेवी, दीपक, नीलम मंत्री व सदस्य रिजवान कुरैशी, राजेश गौड़, लक्ष्मी निषाद, जितेन गुप्ता (पोपी), अजीत खोटे, अमित शुक्ला, शाह आलम, शमशादअहमद, रवि वर्मा, अमित निषाद, अतुल द्विवेदी, एड.अमित भारती, एड.अंकित शुक्ला, एड.अंकित जैन, एड.अमित सिंह इत्यादि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें