झांसी| जनवरी – अगस्त 2020 की अवधि में आरपीएफ /एनसीआर का प्रदर्शन उपलब्धियों भरा रहा, इस अवधि में आरपीएफ ने 157 दलाल गिरफ्तार किए तथा 7584 ( 7070 अतीत तथा 514 भविष्य ) के टिकट जिनकी कीमत 97,79,799.43 रुपए है को उनसे जप्त की गई, 245 बालकों व 97 बालिकाओं को भटकने से बचाया गया |
सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 पर सुरक्षा संबंधित मामलों में सहायता हेतु 876 कॉल रिसीव की गई, आवश्यक सहायता प्रदान की गई, यात्रियों के खिलाफ अपराध में शामिल 100 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कार्यवाही हेतु जीआरपी को सौंप दिया गया |
आरपीएफ द्वारा 33 व्यक्तियों को 233.198 किलोग्राम नारकोटिक्स (गांजा डोडा पोस्ता पुआल) कीमत 23,52,130/- रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित जीआरपी संबंधित विभाग को सौंप दिया गया, 39 गन्ने की बियर ( राजस्थान मारका ) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और संबंधित कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग को सौंप दिया गया, 95 किलो तेंदू के पत्ते कीमत रुपए 11,200/- आरपीएफ/ एनसीआर द्वारा बरामद किया गया और आवश्यक कार्यवाही हेतु वन विभाग को सौंप दिया गया |
117 बैग ( छूटे हुए /भूले हुए) संबंधित यात्रियों को सुपुर्द किए गए | चुराई हुई संपत्ति कीमत रुपए 7,09,062/- की रिकवरी हेतु आर .पी .(यू .पी.) अधिनियम के तहत 148 अपराधी गिरफ्तार किए गए | रेलवे एक्ट के तहत 10,926 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर माननीय अदालत द्वारा 51,20,858/- का जुर्माना लगाया गया, अलार्म चेन को खींचने के लिए 1774 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर माननीय अदालत द्वारा रुपए 9,63,081/- का जुर्माना लगाया गया|
अवैध हॉकिंग /वेंडिंग हेतु 1673 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर माननीय अदालत द्वारा कीमत 18,29,711/- का जुर्माना लगाया गया, दिव्यांग/आरक्षित कोचों में अनाधिकृत यात्रा हेतु 906 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर माननीय अदालत द्वारा कीमत रुपए 1,81,425/- का जुर्माना लगाया गया, महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने हेतु 1911 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर माननीय अदालत ने कीमत रुपए 2,53,852/- का जुर्माना लगाया गया, अपराध में शून्य सहिष्णुता बनाने के लिए “D”में बताए गए कदमों के अलावा आरपीएफ आईएसएस, वीएसएस, साइबर सेल व डायनेमिक ट्रेन एस्कॉर्टिंग के तहत आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर रही है |आरपीएफ कर्मियों के कौशल विकास के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे- एनडीपीएस प्रशिक्षण, लिंग संवेदीकरण प्रशिक्षण और शिक्षण प्रशिक्षण आदि आयोजित किए जा रहे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें