सोमवार, 7 सितंबर 2020

इटियाथोक ब्लॉक में सम्पन्न हुआ किसान मजदूर सेना का संघठन विस्तार एवं किसान जागरूकता अभियान

किसान मजदूर सेना का संघठन विस्तार एवं किसान जागरूकता अभियान आज इटियाथोक ब्लॉक में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुवात मण्डल संयोजक शुक्ला प्रसाद शुक्ला जी के उद्बोधन के साथ हुआ जिसमे उन्होंने क्षेत्र के किसानों से किसान मजदूर सेना से जुड़ने का आवाहन करते हुए संघठन की नीतियों को जनता के समक्ष रखते हुए प्रत्येक किसान व मजदूर वर्ग के लिए हर स्तर तक लड़ने की बात कही, साथ मौजूदा सरकार को घेरते हुए उन्होंने के कहा की वर्तमान समय की पूंजीवादी सरकार किसानो के साथ न्याय नही कर रही है।



गन्ना मूल्य का भुगतान कुछ चीनी मिलें नही कर रहीं हैं जिस पर सरकार को ठोस कदम उठाते हुए किसानो को इच्छित किसान का दर्ज दिए जाने के विषय में गहन विचार करना चाहिए ताकि किसान कहीं भी अपना गन्ना बेंच सकें तथा अपनी फसल के मूल्य का निर्धारण करने का अधिकार भी दिए जाने की बात कही गयी।
वंही मुख्य अतिथि के रूप में किसान मजदूर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश दूबे उर्फ़ जेपी भैया ने जनता को सम्बोधित कर किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया तथा वर्तमान समय की विसंगतियां जो किसानो को आगे नही बढ़ने दे रही हैं, उन सभी विसंगतियों का सामना करने के लिए सघठन से जुड़ने की अपील की, करीब आधे घण्टे के इस कार्यक्रम में कुछ और युवा साथियों ने भी अपने विचार रखते हुए सघठन के प्रति समर्पित होने का संकल्प लिए और दायित्व निर्वाहन की इच्छा जाहिर की जिस पर मण्डल प्रभारी चन्द्रशेखर तिवारी ने कार्यक्रम के बाद मन्त्रणा कर नव नियुक्त पदाधिकरियों का चयन करने की बात कही।
इस कार्यक्रम में मंडल संयोजक शुक्ला प्रसाद शुक्ला ,मंडल प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी उर्फ बबलू, जिला अध्यक्ष अरविंद वर्मा,ब्लॉक मीडिया प्रभारी पवन कुमार द्विवेदी, ब्लॉक महामंत्री आज्ञाराम वर्मा ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलीप तिवारी, ब्लॉक प्रचारक मनोज शर्मा, किशन लाल यादव , सतराम शर्मा, अमीन खान ,काली प्रसाद शुक्ला, दुर्गा प्रसाद शुक्ला गौरी शंकर साहू अहमदुल्लाह ब्लॉक प्रचार ब्लॉक मंत्री संजय तिवारी व अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें