गुरुवार, 17 सितंबर 2020

बदलापुर में कार सवारों ने ट्रक चालक को पेट्रोल छिड़ककर जलाया, हालत गंभीर

बदलापुर कस्बे के घनश्यामपुर रोड स्थित निर्माणाधीन बाईपास पुल के पास बुधवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे कार सवार चार लोगों ने एक ट्रक चालक के ऊपर पेट्रोल छिड़कर जला दिया, गंभीर हालत में उसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया, मौके पर जुटी भीड़ ने दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दी, जिनसे पूछताछ की जा रही है, पुलिस हिरासत में लिए गए लोग फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।



मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के सरायमीर क्षेत्र के पेड़रा गांव निवासी सत्यप्रकाश राय (51) ट्रक मालिक हैं जो स्वयं ट्रक चलाते भी हैं। वह अपने पुत्र श्यामानंद राय के साथ मंगलवार की शाम मध्य प्रदेश के रीवा जनपद से गिट्टी लादकर आजमगढ़ जा रहे थे। दोपहर लगभग 12 बजे के करीब बदलापुर पहुंचने के पहले ही एक इंडिगो कार पर सवार चार लोगों ने ट्रक रोक लिया तथा खुद को फाइनेंस कर्मी बताते हुए कहा कि ट्रक की पांच किस्त जमा नहीं हुई है। इस पर ट्रक चालक ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए कहा कि काम बंद होने की वजह से यह दिक्कत हुई है। इसके बाद सभी ट्रक निर्माणाधीन बाईपास पुल के पास ले गए। जहां दोनों तरफ से कहासुनी घंटेभर चलती रही।



चालक के पुत्र श्यामानंद राय का आरोप है कि बातचीत के दौरान फाइनेंस कर्मियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कंबल डालकर किसी तरह आग बुझाई। इस बीच दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि दो कार सहित भागने में सफल रहे। कार्यवाहक थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक चालक ने फाइनेंसरों से नोकझोंक के दौरान खुद डीजल छिड़ककर आग लगाने की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपये बकाए की बात कही जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें