बाँदा के बबेरू में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए तहसील परिसर पहुंचकर सरकार के खिलाफ महंगाई बेरोजगारी किसानों की समस्या को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया, और उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा, इस मौके पर भारी संख्या पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही|
वही धरना दे रहे पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव ने बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार चुनाव के समय जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया, आज चारों तरफ बेरोजगारी एवं महंगाई है खुलेआम महिलाओं की आबरू लूटी जा रही है, लूट हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, किसान बिजली पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं और पुलिस प्रशासन के द्वारा बबेरु कस्बे में कोतवाली प्रभारी के द्वारा मास्क व गाड़ी के चालान को लेकर अवैध वसूली लोगों व व्यापारियों से की जाती है और परेशान किया जाता है इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया|
इस मौके पर इंद्रजीत यादव, रहीस खान, डॉ राम अवतार शिवहरे, ज्ञान सिंह यादव, नरेंद्र सिंह यादव, जय किशन जैकी ब्रजमोहन सिंह, मुलायम यादव, अबरार खान, उत्तम सिंह, प्रीतू त्रिपाठी, श्याम मूर्ति त्रिपाठी, अमित यादव, जगन्नाथ गुप्ता, लाखन निषाद, अखिलेश कुमार, मन्ना गुप्ता, इस्लाम खान, उमेश यादव, चुनवाद सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें