उत्तर प्रदेश में बाँदा के बबेरु तहसील परिसर में बबेरु कस्बे की समस्याओं को लेकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और तहसीदार विपिन कुमार को ज्ञापन सौंपा, जिसमे पिछले हफ्ते राजू शिवहरे की चोरी की रिपोर्ट न दर्ज करने व चोरी का खुलासा न करने पर एवम पुलिस के द्वारा बबेरू चौराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान व्यापारियों का चालान पुलिस के द्वारा काटे जाने सम्बन्धी समस्याओं की बात कही गयी|
पदाधिकारियों ने कहा कि चोरी का खुलासा न होने से कस्बे के ब्यापारियों व नागरिकों में रोष बढ रहा है और जनभावनाओं को देखते हुए संगठन ने निर्णय लिया कि जल्द चोरी का खुलासा न हुआ तो नगर का ब्यापारी नागरिकों के सहयोग से कोरोना बीमारी में नियम शर्तों का पालन करते हुए जन आन्दोलन चलाएंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, इस दौरान उद्योग ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सुधीर अग्रहरि, के0के0महंत तहसील अध्यक्ष, श्रीराम गुप्त संयुक्त मंत्री चित्रकूट धाम बाँदा, उपस्थित रहे|
उद्योग ब्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा को भी सौंपा ज्ञापन
कस्बे की समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक के आवास में भी पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगते हुए क्षेत्रीय विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा को ज्ञापन सौपा
संगठन की मुख्य मांगे इस प्रकार हैं-
1. ब्यापारी राजू शिवहरे के लगभग 5 लाख की चोरी का जल्द खुलासा व रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।
2. कस्बे में पुलिस गस्त बढाई जाये।
3. दो पहिया वाहनों का चालान मास्क लगाए लोगों का न किया जाये साथ ही रोज चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान न चलाया जाये चौराहे से 1.50 (डेढ़) किलोमीटर की दूरी पर चेकिंग लगाई जाये।
4. कस्बों व ग्रामीण इलाके में सफाई के साथ सेनेटाइजर किया जाये।
5. कंटेनमेंट जोन में जिस परिवार में कोरोना मरीज निकला हो उसी घर को ही सीज किया जाये 200मी0 सील करने पर पूरा ब्यापार प्रभावित होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें