उत्तर प्रदेश में बाँदा के बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मचारी को कोरोना कि जांच की गई, जिसमे पॉजिटिव पाए जाने पर पूरे अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं पॉजीटिव आये कर्मचारी के परिजनों की जांच की गई, जिसमें से कुल 7 पॉजीटिव मरीज मिले, जिसके बाद पूरे अस्पताल को बंद कर सभी जगह सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया, पॉजिटिव आये 5 कर्मचारीयों को होम क्वारंटाइन किया गया वहीं अन्य 2 लोगों को नरैनी क्वारंटाइन सेन्टर भेजा गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 106 लोगों की जांच की गई। जांच के दौरान 7 लोगों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया, जिसमें 5 कर्मचारी वहीं अन्य दो लोगों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई हैं। जिससे पूरे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एवं आसपास के जगह के रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें