उत्तर प्रदेश के बाँदा में ट्रैक्टर में सवार होकर मृत शव का अंतिम संस्कार करने के लिए यमुना नदी जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक 25 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वही सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरो द्वारा उपचार करने के बाद 25 लोगों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
पूरी घटना बांदा बबेरू कोतवाली अंतर्गत निभौर गांव के पास की है जहां पर बबेरू कस्बे के नेता नगर के रहने वाले दादू नाम के युवक की मौत हो गई थी। जिसका परिवार और रिश्तेदारों के द्वारा ट्रैक्टर में सवार होकर शव के अंतिम संस्कार करने के लिए औगासी यमुना नदी जा रहे थे। तभी रास्ते में निभौर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें एक लल्लू उम्र 25 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही ट्रैक्टर में सवार लगभग 25 लोग घायल हो गए, वहीं अस्पताल पर घायलों का हालचाल लेने के लिए बबेरु क्षेत्रीय विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा एवं पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव, बबेरु उप जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप कोतवाली प्रभारी जयश्याम शुक्ल सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें