सोमवार, 31 अगस्त 2020

कस्तूरबा गांधी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते खुद को मारी गोली

यूपी के बाँदा में एक विद्यालय के चपरासी ने विद्यालय के ही कमरे में खुद को गोली मार ली, जैसे ही गोली की आवाज अध्यापकों ने सुनी तो तत्काल मौके पर पहुच कर देखा तो उनके ही विद्यालय का चपरासी मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था, तभी अध्यापकों ने पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी, पुलिस ने मौके पर पहुच के कार्यवाही शुरू कर दी और वहीं शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



मिली जानकारी के अनुसार बाँदा के बबेरू थाना क्षेत्र में बने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में ही कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने 315 बोर के तमंचे से खुद को गोली मार ली, जिसके चलते कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक चंद्रशेखर दो दिनों की छुट्टी के बाद ही अपने घर से वापस लौटा था और सुबह विद्यालय के बाथरूम में इसने अपने आपको गोली मार ली, सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया है कि हमारे पास फोन से सूचना आयी थी की एक विद्यालय के कर्मचारी ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली है, सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुटी है और वहीं शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । बांकी पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी|


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें