शुक्रवार, 8 मई 2020

ट्रक व कार में आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में कार में सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत

महराजगंज थाना फरेंदा क्षेत्र के फुलवरिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब नौतनवा के तरफ से जा रहे ट्रक व गोरखपुर के तरफ से आ रहे कार की आमने सामने टक्कर हो गयी टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वहीं कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार मृतका कैलाशी देवी उम्र 60 वर्ष बतायी जा रही है, वहीं कार में सवार ममता देवी उम्र 30 व अब्दुल खान उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, वंही दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर राम प्रसाद उम्र 35 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया जहाँ से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें