(कानपुर 3 मई )
आज 17 वें दिन लाजपत नगर स्थित नेहरू रसोई में भोजन के 9 50 पैकेट तैयार करा कर कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संयोजक श्री राज कुमार शुक्ला ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरुरतमंदों के बीच वितरित कराये गये। अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री एवं राज कुमार शुक्ला ने नेहरू रसोई में स्वयं कढाई पर पूड़िया तली और सब्जी बनाई।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि नेहरू रसोई मे भोजन के पैकेट तैयार करा कर आज अफीम कोठी में मेरे द्वारा तथा बादशाही नाका,लाटूश रोड,रिजवी रोड पर ग्रीन बाबू सोनकर द्वारा लोगों में वितरित किये गये। वही जयप्रकाश नगर व काकादेव में घनश्याम और राकेश शर्मा,शास्त्री नगर और विजय नगर में भूपेंद्र सिंह भदोरिया, मनोज निगम, मारुति शर्मा, बृजेश गुप्ता,अंकुश राठौर व अमित गुप्ता ने भोजन के पैकेट वितरित किये।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दादा नगर रेलवे लाइन और गोविंद नगर पुल के नीचे विनोद यादव, सिंधी धर्मशाला व नटराज के आसपास रानी कठेरिया आदि के द्वारा जरुरतमंदो के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री, राजकमार शुक्ला, कमल बेबी शुक्ला, दीपक धवन, वीरेंद्र दुबे राजू आदि मौजूद थे।

रविवार, 3 मई 2020
सबको पहोंचे अन्न

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें