सोमवार, 4 मई 2020

मदिरालय की जमात से नहीं फैलेगा करोना वायरस

कानपुर 4 मई -जमातियो से वायरस फैलने की तोहमत पूरे देश मे दी गयी परंतु अब शराबियो से फैलने की ज़िम्मेदारी किसकी होगी l  खुद के नुक़सान की चिंता इतनी थी की सरकार को शराब के ठेके खोलने पड़े , परंतु जिनका पेट नही पल पा रहा उनकी चिंता कौन करे ? वाह रे गरीबी का राग अलाप कर सत्ता मे आयी सरकार अब अगले चुनाव मे मुद्धा बना लेना के लोग मर रहे थे और सरकार ने शराब के ठेके खुलवा कर मरने वालो की अंतिम इच्छा पूरी करायी थी।जबकि दिन रात कर दिया गरीबो मोहताज जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री देने का कार्य कर रहे थे आज इस भीड़ को देख कर सोचने पर मजबूत हो गए के ये लोग उन गरीबों को नहीं वितरण कर सके और ये मदिरा खरीदने के लिए आ गए उन गरीबों और राहगीरों के बारे में नहीं सोचा सरकार ने या फिर इस महामारी के बारे में भी नहीं सोचा अब सोशल डिस्टेंस का उलंघन नहीं दिख रहा किसी सरकारी कर्मचारियों को जब तो किसी दवा लेने जा रहे इंसान को वापस कर देते हैं मार कर किसी गरीब सब्जी वाले को मारने से नहीं चूकते और आज ये भीड़ नहीं दिख रही महामारी इससे नहीं फैलेगी है कोई जो इसका जवाब दे सके आने वाले वक्त को देखे कैसा जवाब देगा अगर यही हाल रहा।


उज़्मा इक़बाल सोलंकी
प्रदेश सचिव महिलासभा
216 छावनी विधानसभा कानपुर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें