गुरुवार, 7 मई 2020

लॉक डाउन के तीसरे चरण में भी कांग्रेसी कार्यकर्ता मदद कर रहे

भारत सरकार द्वारा  कोरोना वायरस  के कारण लॉक डाउन के तीसरे चरण के चौथे दिन अनवरत   मैंने जरूरतमंदों की मदद  कांग्रेसी सामाजिक कार्यकर्ता के कर्तव्य के निर्वहन हेतु आदरणीय प्रियंका  गांधीजी एवं प्रदेश अध्यक्ष  आदरणीय  अजय कुमार लल्लू जी  की प्रेरणा से की l
  आज छावनी क्षेत्र के अंतर्गत बस्तियों में ,  वीआईपी रोड ,  मर्चेंट चेंबर चौराहा , स्टॉक एक्सचेंज के चौतरफा,  लाल इमली  के सामने, रामकृपा श्याम कृपा के सामने , ग्वालटोली मोड़ , भैरव घाट आदि जगहों पर  जरूरतमंद लोगो को  खाद्य सामग्री और ब्रेड का वितरण किया    l इस वितरण में वरिष्ठ नेता दिनेश बाजपेई ने सहयोग किया l


 पवन गुप्ता 
कांग्रेस कार्यकर्ता कानपुर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें