सोमवार, 4 मई 2020

कानपुर उद्योग व्यपारी मंडल ने दिया ज्ञापन जिलाधिकारी को

आज *मा.जिलाधिकारी* महोदय को दिए गए *ज्ञापन* में उपरोक्त बिंदुओं के अतिरिक्त निम्न मुद्दे रहे...
- *चूंकि लॉक डाउन अचानक लग गया अतः व्यपापरियों का बहुत सा जरूरी कागजात, बैंक की पासबुक,स्कूल फीस की बुकलेट, आदि दुकान में ही बंद हैं*।


- *बहुत से आइटम ऐसे हैं जिनकी खराब (expire) होने की अवधि 3 महीने की होती है ऐसे दुकानों को रियायत दी जाए*


- *कॉपी किताबों, बिजली पंखों, कूलर आदि की होम डिलीवरी की अनुमति दी जाये*।


- *जिन इलाकों में कॅरोना का कोई केस नहीं मिला है उन्हें चिन्हित कर दुकानों के खोलने के लिए एक अल्पकालिक नीति बनाई जाये* ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें