मंगलवार, 5 मई 2020

हर किसी की मदद करती है रचना सिंह

आज बिल्हौर विधानसभा के ग्राम खुर्द खोजनपुर ... में गरीबी भुखमरी से तंग आकर दंपति ने धतूरा खाकर आत्महत्या की कोशिश की जिसमे महिला के पति की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी मौके पर सपा नेत्री श्री मती रचना सिंह ने दुःखी परिजनों को सांत्वना दी॥ परिजनों ने बताया की बो काफी गरीब है घर पर राशन ना होने की वजह से बच्चों को भूख से रोता देख दंपति ने आत्महत्या करने की कोशिश की । 
सपा नेत्री ने परिजनों को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया ॥


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें