गुरुवार, 7 मई 2020

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जरूरतमंदो को भोज कराया गया


*2582त्रविधि पावन बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर  शरण गमन त्रिरत्न  वंदना सुत्त पाठ के उपरांत 1000जरूरत मंदो को पूडी़ सब्जी खीर का वितरण किया गया आज भारतीय दलित पैंथर कार्यालय पर संयुक्त संगठनों के तत्वावधान में आज लाकडाउन का पालन करते हुऐ पुजा अर्चना की भगवान् बुद्ध के बताऐ मार्ग का अनुशरण करते हुऐ प्राणी मात्र की सेवा भाव रखते हुऐ शहर के विभिन्न क्षेत्रो में जाकर जरूरत मंदो को भोजन वितरण किया इस कार्यक्रम में*
 *प्रमुख रुप सें-भारतीय बौथ्द महासभा के नगर अध्यक्ष-श्रवण कुमार कल्याण संघ (LIC)के शैलेंद्र कुमार बेसिक शिक्षकसंघ के अध्यक्ष-राधेश्याम, लालता प्रसाद आजाद भारतीय दलित पैंथर के प्रदेश अध्यक्ष-धनीराम पैंथर जिलाध्यक्ष जीतू पैंथर, राहुल गौतम अमरजीत प्रदीप पैंथर सुरेन्द्र पैंथर राम प्रशाद रसिक मिन्टू आदि लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें