जिलाधिकारी कोविड-19 अपडेट 07 मई 2020 कानपुर नगर।
नोडल अधिकारी कानपुर नगर श्री अनिल गर्ग आई0ए0एस0 ने आज चकरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी की व्यवस्था के विषय मे जानकारी की तो जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें बताया कि वर्तमान समय में ऑड - इवेन व्यवस्था लागू की ही है उसी के आधार पर मण्डी संचालित हो रही । इस पर श्री अनिल गर्ग ने यहां के व्यवसाइयों के वार्ता की तो श्री सुनील कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद कोई समस्या तो नही हो रही है अब मण्डी में भीड़ भी नही लगती है आने वाले व्यापरियों को आसानी से फल, सब्जियां उपलब्ध हो रही है। श्री अनिल ने अन्य व्यापारियों से भी इस विषय में वार्ता की तो सभी के द्वारा संतोषजनक उत्तर मिला ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी व्यवसाई आपकी दुकान में आता है सभी के हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए साथ ही आने वाले व्यापरियों को सैनेटाइजर अवश्य दिया जाए और आने वाले सभी लोग मास्क लगाकर आए इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान डीआईजी एसएसपी श्रीअनन्त देव , जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी , नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी, एस0पी 0ग्रामीण ,मण्डी सचिव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 7 मई 2020
अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें