सोमवार, 4 मई 2020

अब ना होगा किसी को करोना

सेवा में, 
माननीय राष्ट्रपति महोदय
भारत सरकार 
एवं माननीय राज्यपाल महोदय 
उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ 


विषय- लाकडाऊन के समय सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलने के खिलाफ एवं मौजूदा समय में शराब की दुकाने बंद करने को लेकर ज्ञापन॥ 


माननीय आपसे निवेदन है कि आज मौजूदा समय पूरे देश में केरोना वैश्विक महामारी की वजह से लाकडाऊन है जिसकी वजह से सभी तरह के कामकाज बंद है जिससे मजदूर व मध्यम वर्ग के लोगों को दो वक्त की रोटी चलाना मुश्किल हो गया है ऐसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शराब की दुकाने खोलकर शराब के लती लोगों के परिवार लिए मुसीबत कर दी जहाँ शराब के लती लोग घर से लड़झगड कर घर की महिलाओं के जेवर बेचकर अपनी लत के लिए शराब ख़रीदेगे वही महिलाओं के विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट लड़ाई घरेलू हिंसा जैसे अपराध में भी बढ़ोत्तरी होगी जिससे पुलिस प्रशासन पर भी दबाव बढ़ेगा। जहाँ एक तरफ लाकडाऊन के 41वें दिन तक समाजवादी पार्टी के प्रभारी के तौर पर गरीब असहाय लोगों को राशन उपलब्ध कराकर मैं नही थकी  वही सरकार के शराब खोलने के आदेश बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखदायी है॥ 
इसीलिए माननीय आपसे निवेदन है कि लाकडाऊन के समय शराब की दुकाने बंद रखी जाए जिससे गरीब के राशन के लिए रखा पैसा शराब की दुकानों पर ना पहुंचे और घरेलू हिंसा भी ना हो॥ 
धन्यवाद 


भवदीय
श्री मती रचना सिंह
 समाजवादी पार्टी
विधानसभा बिल्हौर 
कानपुर ग्रामीण


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें