लॉकडाउन कानपुर:- घर बैठे कोरियोग्राफर विपिन निगम से सीखें डांस, ऐसे ऑनलाइन मिल रही ट्रेनिंग
इस कैंपेन में विपिन के साथ कानपुर के बड़े डांस कोरियोग्राफर भी साथ हैं.
लॉकडाउन कनपुर के चलते कानपुर नगर के मशहूर कोरियोग्राफर विपिन निगम अब आप सभी लोगों को डांस सिखाने के लिए तैयार हैं. विपिन ऑनलाइन फ्री में डांस ट्रेनिंग दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर विपिन ने इसकी जानकारी दी. ऐसा कोरियोग्राफर विपिन ने इसलिए किया है ताकि लोग थोड़ा तनावमुक्त हो सके.कानपुर सवांददाता:- उन्होंने शोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा- लगभग 3 हफ्ते से हम लोग घर पर हैं. और इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हम एक मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. इसलिए हमने सोचा कि डांस के साथ हम लोगों तक थोड़ी खुशियां बाटें. इस कैंपेन का नाम है zoom Aur WhatsApp videos dance class1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक, हर हफ्ते दो डांस लेशन zoom videos dance class पर उपलब्ध होंगे. चलिए ज्यादा इंतजार नहीं करते डांस करते हैं. इसी के साथ मैं सभी को याद दिला दूं कि घर मैं रहिए, सुरक्षित रहिए. ध्यान रखिए.शोशल मीडिया की खबर के मुताबिक, इसके अलावा कोरियोग्राफर विपिन ने कहा- डांस वर्कआउट के लिए सबसे बेहतर तरीका है. इसलिए ये आपके लिए डबल फायदेमंद है, पहला डांस सीखो दूसरा फिट रहो. देश में जैसा माहौल है उसमें घर पर रहना बहुत जरूरी है. हम जो बेस्ट हो सकता है वो लोगों के लिए करने की कोशिश कर रहे. इसलिए मौके का फायदा उठाइए. डांस करिए, फिट रहिए, घर पर रहिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें