यूपी के हापुड में कोरोना वायरस महामारी के चलते हमारे समस्त अधिकारीगण तथा पुलिस प्रशासन एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहे है जिसके चलते कोतबाली देहात पुलिस का विभिन्न क्षेत्रों में फूल बरसाकर सम्मान किया गया, जिसमे अयोध्यापुरी, चैनापुरी, शिवचरनपुरा में कोरोना वायरस के योद्धाओं का लोगों ने फूल माला पहनाकर व अपने घर की छतों से फूल बरसाकर ताली बजाकर सम्मान किया गया, इस मुश्किल घड़ी में भी पुलिस प्रशासन द्वारा हमारे वह हमारे परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरंतर कड़े फैसले कर हम लोगों को कोरोना वायरस से बचाने का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति अपने व अपने परिवार के बारे में सोचता है लेकिन पुलिस प्रशाशन हमेशा से हम सबके बिषय में सदैव सोचते है इन सब के सहयोग से ही हम लोग सुरक्षित हैं इसलिए इन कोरोना योद्धाओं का हम स्वागत तो कर ही सकते हैं यह अपने परिवार की चिंता ना कर हमारी और हमारे परिवार की चिंता कर रहे हैं ऐसे योद्धाओं को हमें शत शत नमन करना चाहिए,
इसी कड़ी में सफाई कर्मचारियों का भी स्वागत किया गया जो दिन रात मेहनत कर सफाई का कार्य करते हैं इन लोगों को कोरोना वायरस का खतरा हमसे कहीं ज्यादा है लेकिन यह लोग अपनी परवाह किए बगैर रात दिन सफाई का कार्य कर रहे हैं यह लोग वास्तव में कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी रक्षा के लिए खड़े हैं जहां एक तरफ चिकित्सक, पुलिसकर्मी है वहीं सफाई कर्मचारी भी उसी पंक्ति में खड़े हैं आज सफाई कर्मचारियों के कारण ही क्षेत्र साफ स्वच्छ और वायरस से फ्री नजर आ रहा है।
स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय सैनिक संस्था से मुकेश त्यागी, हाकमीन अली मंसूरी, हेमंत सैनी, राजेश सैनी, अशोक सैनी, रोमी शर्मा, श्याम सुंदर भुर्जी, शारदा भुर्जी, शुभम भुर्जी, पवन शर्मा, विपिन अग्रवाल, चंद्रमणि यादव, हरि यादव, डाक्टर सतपाल सिंह, मौहम्मद यूनुस, मौहम्मद बसीम सैफी, सूफी रहीमुद्दीन एडबोकेट, पवन कुमार शिशौदिया, गुफरान करीम अली, मुरतजा बसीम, बाबू खुर्शीद, सलीम, राजकुमार गौतम, आदि लोगों का सहयोग रहा

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020
पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों का का विभिन्न क्षेत्रों में किया गया फूलवर्षा कर स्वागत

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें