बुधवार, 22 अप्रैल 2020

पृथ्वी दिवस कैसे मनाया बच्चों ने

*पृथ्वी दिवस पर लगाई चित्रकला प्रदर्शनी एक दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों ने पृथ्वी को बचाने हेतु संदेश को पन्नों पर उकेरा*
कानपुर 22 अप्रैल। विश्व पृथ्वी दिवस से पूर्व बाल प्रतिभाओं को निखारने एवं उनमें कला के प्रति उत्सुकता बढ़ाने के उद्देश्य से बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी व चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा बच्चों की पेंटिंग लगा कर निशुल्क चित्रकला प्रदर्शनी लगाने के लिए 1 दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों से चित्रकला आमंत्रित की गई थी जिस क्रम में आज पृथ्वी दिवस पर बाल सेवी संस्था चिल्ड्रन सोसायटी व चाइल्डलाइन कानपुर को प्राप्त चित्रकलाओ की प्रदर्शनी लगाई गई हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालयों में प्रैग्मा पब्लिक स्कूल यशोदा नगर कानपुर श्याम कमल हायर सेकेंडरी स्कूल यशोदा नगर कानपुर आदर्श बाल विद्यालय विश्व बैंक बर्रा रघुवंश अकैडमी गुजैनी पूर्णा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज यूपी किराना स्कूल सिटी एजुकेशन सेंटर डॉ वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर सेंट थॉमस मॉडर्न एजुकेशन सेंटर राजरानी ज्ञान निकेतन मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल इंदिरा निकेतन स्कूल भारती ज्ञानपीठ कानपुर कन्या विद्यालय माया देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज व सुभाष चिल्ड्रन एकेडमी राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर आदि विद्यालयों के बच्चों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में आई पेंटिंग में बच्चों द्वारा लाल रंग का गुब्बारा लिए संदेश दिया जा रहा है कि पृथ्वी लाल हो रही है अर्थात संकटग्रस्त है इसे बचाए और पेंटिंग में हरी शर्ट पहन कर यह संदेश दिया जा रहा है कि पृथ्वी को लाल होने से बचाएं एवं पर्यावरण को हरा-भरा बनाए और पृथ्वी को बचाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन सतीश चंद्र गुप्ता ने पृथ्वी और पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा यदि पृथ्वी का अस्तित्व बचाना है तो हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा और कम से कम विद्युत ऊर्जा का उपयोग करना होगा तभी पृथ्वी पर आने वाले संकट को टाला जा सकता है।
साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यावरण में आए असंतुलन के कारण आज हम सभी को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वायुमंडल तापमान से लेकर जल प्रदूषण तथा विभिन्न प्रकार की नई बीमारियों से जूझना पढ़ रहा है हमारी पृथ्वी दिन पर दिन संकट में घिर रही है जिसका प्रमुख कारण पर्यावरण को नष्ट करना व ऊर्जा का अधिक वहन है उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे पृथ्वी को बचाकर जीवन को सुरक्षित करें।
संस्था अध्यक्ष व चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि हम सबको मिलकर पर्यावरण बचाने हेतु काम करना चाहिए इसमें हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के साथ ही अनावश्यक वस्तुओं का ना जलाएं क्योंकि इससे उत्पन्न गैस हमारे वायुमंडल को प्रदूषित करती है साथ ही वायुमंडल के तापमान को प्रभावित करता है पृथ्वी के अस्तित्व को बचाना है तो पर्यावरण को सुरक्षित करना होगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि चित्रकला जैसी प्रतिभाओं को बच्चों में बढ़ाने से वे आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त नहीं होंगे और उनके अंदर एक प्रतिभा का उदय होगा।जिसके साथ ही चित्रकारीता से कैसे अपने भावों को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को समाज के समक्ष ला सकते हैं इसके अतिरिक्त व चित्रकला को अपना शौक बना कर भी जीवन में इसके लाभ ले सकते हैं।
चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि लॉक डाउन के बाद सर्वश्रेष्ठ 10 पेंटिंग को संस्था व चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जिसके साथ ही यह प्रदर्शनी 1 सप्ताह तक लगाई जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन सतीश चंद्र गुप्ता व संस्था अध्यक्ष व चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी समन्वयक प्रतीक धवन पीयूष शुक्ला शिव कुमार उत्तम बाजपेई रेलवे चाइल्डलाइन के प्रदीप पाठक जी उमाशंकर दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें