रविवार, 19 अप्रैल 2020

नानपारा नगर के कोटेदार कर रहे है मनमर्जी,कार्ड धारकों को नहीं मिल पा रहा है पूरा खाद्यान्न

शासन प्रसासन के लाख आदेश जारी करने के बावजूद नगर के कोटेदार अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहे हैं सरकार की तरफ से इस आपदा की घडी में जनता को दी जाने वाले राहत का पूरा लाभ भी जनता को नहीं मिल पा रहा है,


*बहुत मजबूत चैन होती है कोटेदारों और विभागीय अधिकारियों की*


वंही कोटों पर विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी उनपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है|



*शिकायत पर विभागीय अधिकारी नहीं करते हैं कोई भी कार्यवाही*


 
*क्षेत्रीय एआरओ सिर्फ कोटेदार की सुन रहे हैं जनता की नहीं*


मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कबड़िया टोला के कोटेदार जुबैर अहमद के कोटे पर खाद्यान्न वितरण पिछले 2 दिनों से नहीं किया गया वंही अगर स्थानियों की माने तो कोटेदार ने  कई कार्डधारकों को पूरा खाद्यान्न नहीं दिया है, इसी तरह मिर्यसी टोला के कोटेदार उमेश कुमार के कोटे पर भी जनता को हर कार्ड पर 1,2 यूनिट काटकर ही खाद्यान्न दिया जा रहा है



साथ ही कोटे पर खुलेआम शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, कोटे पर न तो सेनिटाइजर की व्यवस्था है और न ही हाँथ धोने के लिए साबुन और पानी की, वंही मौके पर मौजूद एक कार्डधारक कांजी बेगम के पुत्र परवेज आलम ने बताया कि उनका राशन कार्ड 4 यूनिट का है मगर सिर्फ 10 किलो ही चावल दिया गया है, ऐसे ही कार्डधारक जीनत फात्मा ने बताया कि उनका कार्ड में भी 4 यूनिट है और 10 किलो ही चावल दिया गया है



इस मामले में ज़िला पूर्ति अधिकारी अनन्त कुमार ने बताया कि मशीन पर जिस कार्ड की जितनी यूनिट शो करेगी उतना ही खाद्यान्न दिया जायेगा, कार्ड पर लिखे यूनिट के हिसाब से नहीं दिया जायेगा मशीन के हिसाब से ही वितरण किया जायेगा| 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें