*[ अति महत्वपूर्ण सूचना ]*
*सम्मानीय ग्रुप के सदस्यों,*
आप सभी लोग शायद अब तक यह समझ चुके होंगे, कि ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग जो एक देशव्यापी, गैर राजनीतिक, समाज की सभी जातियों, धर्मों व क्षेत्रों के लोगों को साथ लेकर, ऊंच-नीच, गरीब अमीर के भेदभाव से हटकर, समाज की सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने वाला अभियान है।
*जो लगातार अपनी एक विशेष कार्य योजना के साथ कार्य कर रहा है।*
जिसमें ग्रुप के कई सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
*ऑपरेशन-विजय ने 17 नए प्रकोष्ठ बनाए हैं।जिसमें वर्तमान समय में पुरुषों के बड़े पैमाने पर हो रहे शोषण के तहत पुरुष सहायता प्रकोष्ठ भी बनाया जो निम्न है।⏬*
1-शिक्षा प्रकोष्ठ
2-बाल विकास प्रकोष्ठ
3-किसान सहायता प्रकोष्ठ
4-युवा सहायता एवं सहयोग प्रकोष्ठ
5-महिला सहायता प्रकोष्ठ
6-पुरुष सहायता प्रकोष्ठ
7-उद्योग व रोजगार सहायता एवं विकास प्रकोष्ठ
8-वॉलिंटियर फोर्स प्रकोष्ठ
9-विधि एवं न्यायिक सहायता प्रकोष्ठ
10-सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रकोष्ठ
11-प्रशासनिक एवं पूर्व सैनिक सहायता एवं सहयोग प्रकोष्ठ
12-सेवानिवृत्त सहायता एवं सहयोग प्रकोष्ठ
13-वृद्ध एवं असहाय सेवा प्रकोष्ठ
14-यूनियन एवं गैर राजनीतिक संगठन प्रकोष्ठ
15-श्रमिक सहायता प्रकोष्ठ
16-योजना एवं बदलाव प्रकोष्ठ
17-मीडिया प्रकोष्ठ
*जिसमें ग्राम पंचायत एवं वार्ड, ब्लॉक, तहसील, जिला, मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के 1-अध्यक्ष,2- उपाध्यक्ष,3- सचिव,4- सलाहकार,5-जांच अधिकारी पद हैं। जो 31 मई 2020 तक भरे जाने हैं।*
जिसके लिए जो भी ईमानदार व सक्रिय सदस्य "ऑपरेशन-विजय के साथ जुड़कर पदाधिकारी या सदस्य के रूप में सेवाएं देना चाहते हैं, वह ऑपरेशन-विजय के कंट्रोल रूम नंबर-7379176666 पर संपर्क कर सकते हैं।
*आप सभी से यह भी अनुरोध है, कि आप अपने साथियों व परिचित, सक्रिय एवं इमानदार लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का कष्ट करें। जिससे दूरदराज व निचले स्तर पर देश व समाज के लिए अहम कार्य करने वाले लोगों को "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग में जगह मिल सके।*
धन्यवाद,
*विजय प्रताप सिंह (m-tech)*
प्रदेश अध्यक्ष
*ऑपरेशन-विजय*
बुराइयों के खिलाफ जंग
*मंडल कार्यालय- 88 बी, इस्पात नगर पार्ट-2, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें