गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

कोरोना से लडाई मेें अनुकृती त्रिपाठी ने काकादेव सहित कई क्षेत्रों में गरीबों के लिए कराई भोजन व्यवस्था

यूपी में कानपुर के काकादेव में कोरोना से लडाई मेें अनुकृती त्रिपाठी ने भी एक कदम साथ में बढाया है, जहाँ गोविंद नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्यार्शी अम्बुज शुक्ला के सहयोग से अनुकृती त्रिपाठी पी ब्लाॅक, हितकारी नगर, नवीन नगर, एम ब्लाॅक कच्ची मढैया आदि स्थानों में घर-घर जाकर भोजन व्यवस्था पूरी करा रही है



तथा काकादेव के विभिन्न स्थानों में सैनिटाइजर का छिडकाव कार्य भी निरन्तर कराया जा रहा है। इस पूरे कार्य में लागातार ऋ्षभ त्रिपाठी, ओम प्रकाश मौर्य, अर्पित भाटिया, सौरभ तिवारी, खुशबू गुप्ता, अर्जुन सिंह तोमर आदि लागातार सहयोग कर रहे है। बताया कि यह समय है जब हम अपने देश की सेवाकर अपना योगदान दे सकते है और इसकी शुरूआत कहीं से किसी भी कार्य से हो सकती है जो देश से जुड़ा हो|


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें