*भूख का कोई मज़हब नही : इखलाक अहमद डेविड*
===================================
कानपुर 13 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों, मरीज़ो को राशन, भोजन व दवा बांटकर कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीम इंसानियत-मानवता की खिदमात को अंजाम दे रहा है।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों, मरीज़ो को राशन की किड, हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की खिदमात कर रहा है खिदमात से दिल को सुकून तो मिल रहा है भूख का कोई मज़हब नही हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता के लिए दिन रात सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप, टिवीटर, इंस्टाग्राम से दूर रहकर खिदमात को अंजाम दे रहे है जिसमे खिदमते खल्क के 23 दिनो मे 72 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 313 गरीबो बेसहारों को राशन की किड व 12800 भूखो को खाना दे चुका है मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने शहर के क्षेत्र में गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों, मरीज़ो की सहायता की । ग्रुप की पूरी टीम अपने हाथो से भोजन तैयार व पैकिंग कर टू व्हीलर फोर व्हीलर से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद कर रहा है उसके साथ लाकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस से बचने के लिए दलित/मुस्लिम बस्तियों में जागरुकता अभियान भी चलाया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, शमशुद्दीन खान, नूर आलम, हाजी गौस रब्बानी, मोहम्मद मुबश्शीर, परवेज़ आलम, शारिफ खान, मोहम्मद ताशिफ, मोहम्मद जावेद, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद वसीम, नईमुद्दीन खान आदि लोग है।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020
कोई नहीं रहेगा भूखा

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें