योग-प्राकृतिक चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य पर फ़ेस्बुक लाइव वार्ता ।।
देश को करोंना वायरस महामारी से बचाने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान सूर्यों फ़ाउन्डेशन व इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइजेशन ( INO ) ने राज्यस्तरीय वरिष्ठ सदस्यों की माँग पर INO के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनन्त बिरादर जी ने निर्णय लिया है कि 18 अप्रैल से 5 मई के बीच INO के फ़ेसबुक पेज पर कारोंना रोकथाम में प्राकृतिक चिकित्सा एवम् सम्पूर्ण स्वास्थ्य विषय पर लाइव वार्ता का सीधा प्रसारण प्रतिदिन सुबह 11 बजे से किया जा रहा है
जिसमें 2 लाख से अधिक लोग जुड़कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ले रहे हे।इंटरनैशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइजेशन ( INO ) उत्तरप्रदेश प्रभारी डॉक्टर रविंद्र राणा ने केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनन्त बिरादर ने सर्व सम्मति से जो निर्णय लिया हैं !
वह देश के स्वास्थ्य के लिए हितकर होगा ,,
डॉक्टर रवीन्द्र राणा ने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर अनन्त बिरादर जी के नेतृत्व में देशवासियों को प्रकातिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विषय पर आयोजित वार्ता में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जा रही है ,,
डॉक्टर रवीन्द्र राणा ने कहा कि इस वार्ता को सफल बनाने में डॉक्टर अनन्त बिरादर जी के दिशा निर्देशों का पालन किया गया है ।।कानपुर नगर के गोविन्द नगर क्षेत्र की योगा टीचर एवं INO की सदस्या पूनम भसीन जी ने INO द्वारा लॉकडाउन के दौरान चलायी जा रही फ़ेसबुक पर स्वास्थ्य सम्बन्धी live वार्ता को सराहनीय बताया !!
पूनम भसीन जी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की वास्तव में ऐसे कार्यक्रम हमेशा प्रसारित होने चाहिए इस कार्यक्रम के माध्यम से घर बैठे लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया जा रहा है।

बुधवार, 22 अप्रैल 2020
करे योग रहे निरोग

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें