*कोरोना वायरस महामारी की जंग में उतरे कलम के सिपाहियों के हुआ सम्मान*
कानपुर।कोरोना वायरस महामारी की लड़ाई में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों तक सही खबर पहुंचाने,ज़रूरतमंदों की हर संभव सहायता,जानवरों व पशु पक्षियों का भी ध्यान रखने व समाज में अपना अहम योगदान देने वाले कोरोना के कर्म योद्धाओं पत्रकार बंधुओं का सम्मान कलेक्टरगंज मंडल अध्यक्ष (आई टी सेल भाजपा) समाजसेवी रितेश तिवारी द्वारा कानपुर प्रेस क्लब नवीन मार्केट में प्रेस क्लब संरक्षक माननीय सरस बाजपेयी एवं महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय व उपाध्यक्ष सुनील साहू की उपस्थिति में किया गया ।कोरोना महामारी को देखते हुए जिम्मेदार पत्रकार होने के नाते संरक्षक सरस बाजपेई ने सभी पत्रकार साथियों से अपील किया कि सभी पत्रकार समाचार संकलन करते समय अपना भी विशेष रूप से ध्यान रखें समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज़ करते रहें भीड़-भाड़ की जगहों पर जाने से बचे ।
रितेश तिवारी ने बताया कि समाज मे पत्रकार की बहुत अहम भूमिका होती हैं जो दिन-रात धूप- सर्दी में अपना कार्य निरंतर करते हैं और हम सब लोग तक खबर पहुचाने का काम करते हैं ये भी किसी कोरोना योद्धा से कम नही है हमारी टीम निरंतर ऐसे महान योद्धाओं का सम्मान करती रहेगी इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य चन्दन जायसवाल , पिंटू सिंह ,वरिष्ठ पत्रकार मो.इरफ़ान, अख़लाक़ अहमद, गुप्ता,रमन , ज़ेबा ख़ान,शिवा शर्मा,,ऋभ गुप्ता,अनुज शुक्ला, सलमान,आर्यन राठौर,हिमांशु , नौशाद खान , संदीप शर्मा , शशांक शुक्ला, शेरा अली , विकास सोलोमन, उत्कर्ष कुमार, स्वर्णिम चतुर्वेदी , अजय गुप्ता , बब्लू जायसवाल , मुकेश कौस्तुभ मिश्रा ,आदि मौजूद रहे । सेे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें