मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

जरूरतमंदो को मिलता रहेगा लॉक डाउन तक भोजन

*आगामी 3 मई तक चलेगी अन्नपूर्णा रसोई*


 कानपुर14अप्रैल को उद्योग व्यापार मंडल द्वारा  आचार्य नगर  सिधेश्वेर धर्मशाला में चल रही *अन्नपूर्णा रसोई में* आज *नगर सांसद श्री सत्यदेव पचौरी का आगमन हुआ,जहां पर उन्होंने जरूरतमंद लोंगो के लिए बन रहे भोजन   एवँ बेजुबानों पशुओं के लिए मंगवाये गए हरेचारे की व्यवस्था को देखकर प्रशंसा करते हुए कहा कि व्यापार मंडल का यह नेक काम मानवीय  संवेदना से भरा है ,व्यापारी समाज हमेशा से धर्म के साथ सामाजिक समरसता का द्योतक रहा है  । इस पुनीत कार्य के लिए व्यापार मंडल बधाई का पात्र है।व्यापार मंडल ने यह निर्णय किया है कि अन्नपूर्णा रसोई का संचालन आगामी 3 मई तक किया जाएगा जिससे जरूरतमन्द लोंगो को भोजन मिल सके*।आज अन्नपूर्णा रसोई से लगभग 1450 लंच बॉक्स का वितरण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें